भारत के स्पिनर रविंद्रचंदन अश्विन ने गामा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बहुत बड़ा फैसला लिया है उन्होंने मैच खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया l वह रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस के लिए आये l उन्होंने सभी पत्रकारों को अपने फैसले के बारे में बताया l
Sports:- इसमें पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें की अश्विनी विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए तथा अश्वनी कोई ऐसी बात कह देते हैं विराट कोहली उन्हें गले लगा लेते हैं l उसे अनुमान लगाए जाने लगा कि अश्विनी अभी न्यास लेने वाले है l और मैच के बाद ऐसा ही हुआ l विराट कोहली भी इमोशनल हो गए l
विराट कोहली ने twitter पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं आपके साथ 14 वर्ष तक खेला आज अपने संन्यास लिया तो मैं थोड़ा इमोशनल हो गया l
